QUOTE'S

cover images-4 ________________________
" हाँ माना की मैं तुमसा नहीं हूँ
हाँ माना की मैं तुम जैसा नहीं हूँ
थोड़ा अलग हूँ अजीब हूँ
बस मैं तुमसा नहीं हूँ

ये रंगमंच है ज़िन्दगी की
यहाँ क़िरदार सबकी अलग है
फिर क्यों मैं तुमसा रहूं
फिर क्यों मैं तुमसा दिखूं
तुम्हारा क़िरदार अलग है,
मेरा क़िरदार अलग है,
फिर क्यों मैं तुमसा बनूं
फिर क्यों मैं तुमसा जियूं

हुम्म्म.... अजीब ड्रामे हैं ज़िन्दगी के
जब हँसने का दिल न हो फिर भी हसना पड़ता है
हाल पूछ ले कोई , अच्छा हूँ,कहना पड़ता है
खैर छोड़ो...
अबतो खुदसे मिलने के लिए भी वक़्त निकालना पड़ता है

कुछ जलाने को माछिस की अब ज़रुरत नही पड़ती
आजकल हर कोई चिंगारी लिए घूमता है
दिल साफ़ रख भी लूँ तो क्या फ़र्क़ पड़ता है
हर किसीकी पेहचान तो अब जात,पैसा और हुस्न से चलता है "
________________________


cover images-4 ________________________
" Khabon me trasha hoon tumhe
Ankhon se utara hoon tumhe
Phir kahin jaakr paaya hoon tumhe "
________________________
cover images-4 ________________________
" ये ज़ुलफैं ये अदायें हमे न दिखाईये
अब आँखों को इसकी आदत न होगी
मैंने तन्हाइयों के साथ जिना सिख लिया है
अब फिरसे दिल को किसीकी चाहत न होगी,
अब फिरसे मोहब्बत न होगी "
________________________
cover images-4 ________________________
" चलो यारों अब अलविदा
हो रहे हैं तुमसे जुदा
खुश रहना तुम सदा
चलो यारों अब अलविदा
चलो यारों अब अलविदा
ले चला हूँ संग अपनी यारी
तुझसे ज्यदा अब होंगी यादें प्यारी
मगर हँसते हँसते तू जाना,
हँसते हँसते हम भी चलते हैं
कहने को हैं बातें बहुत सारी
मगर यारा,अब चलते हैं
तु याद रखे रहना अपनी यारी
आगे होंगी अलग रास्ता
लिखेंगी अलग दासतां
फिर कभी जो अपने डगर मिलेंगे
यारों, फिरसे हम झूम उठेंगे
कॉलेज के ये दिन फिरसे कुछ लम्हों में ही जी लेंगे
चलो अब टच में रहने का करते हैं झूठा वादा
हो सकते हैं कल शायद बिजी ज्यदा
चलो यारों अब अलविदा
हो रहे हैं तुमसे जुदा
खुश रहना तुम सदा
चलो यारों अब अलविदा "
________________________
back..